नई दिल्ली। देश में की गई नोटबंदी के पीछे एक अहम कारण बाजार में छाए नकली नोट भी थे। हालांकि नोटबंदी से इस समस्या को दूर नहीं किया जा सका। अब आरबीआई नकली नोट की पहचान के लिए एक एप्लीकेशन तैयार कर रहा है। इसमें सभी नोटों के आम के साथ खास फीचर भी शामिल होंगे।
नोटबंदी फेल होने के बाद अब आरबीआई नकली नोट की पहचान कराने के लिए आम आदमी को तैयार करने जा रही है। जिससे नकली नोट की पहचान आसानी से कर सकेगा तो नकली नोट के चलन पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
इसके लिए आरबीआई एंड्रायड बेस स्कैनर एप्लीकेशन तैयार कर रहा है। यह स्कैनर एप नोट को स्कैन करेगा और उसके फीचर पढऩे के बाद बता देगा कि नोट असली है या नकली।
अभी इस स्कैनर एप का ट्रायल चल रहा है और 95 फीसद से अधिक एक्यूरेसी लेवल पर लाया जा चुका है। जिस दिन एप सौ फीसद एक्यूरेसी पर नोट को पहचान लेगा, इसे आम आदमी के लिए लांच कर दिया जाएगा।
इस एप्लीकेशन में 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट (नए और पुराने दोनों) के फीचर शामिल होंगे। आरबीआइ ने विभिन्न नोटों के 14-17 फीचर आम आदमी के लिए जारी किए हैं।
लेकिन इस स्कैनर एप में ऐसे सिक्योरिटी फीचर भी शामिल होंगे, जो बिना किसी उपकरण के सहारे नहीं देखे जा सकते। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी एप्लीकेशन का सुरक्षा चक्र न तोड़ सके इसीलिए स्कैनर एप्लीकेशन का नाम और फीचर अभी गोपनीय है।