कुत्तों के हमले में मृत बच्चों के परिवारों से मिले सीएम योगी, दो-दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान
समी अहमद
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों से हो रही मासूम बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले का दौरा किया। इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किये गए। हैलीपैड पर ही सीएम योगी ने कुत्तों के शिकार हुए मासूम बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।
परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुत्तों के हमले में शिकार हुए मासूम बच्चों का हाल जाना। सीएम योगी आदित्यनाथ खैराबाद इलाके की गुरपलिया गांव का दौरा किया और मृतक मासूम बच्चों की परिजनों से मिले।
यह भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम ने की मृतक वकील के परिजनों से मुलाकात, दिया 20 लाख का चेक
सीएम ने आदमखोर कुत्तों के हमले में अपनी जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों को मुआवजे के रूप में दो-दो लाख रुपए व घायल मासूम बच्चों के परिजनो को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
इसके बाद सीएम गुरपलिया गांव से सीधे पुलिस लाइन के सभागार में पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक कर हालात का जायजा लिया और कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ने के भी निर्देश दिए।
वही इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनपद सीतापुर में नवंबर से लेकर मई के बीच यहां पर खूंखार कुत्तों के कारण 12 मासूम बच्चों की मौतें हुई हैं और 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने उसके लिए पहले से ही अपनी कार्यवाही प्रारंभ की थी। बीच में यहां स्वयं प्रभारी मंत्री को भेजा था।
यह भी पढ़ें:-भाजपा विधायक के बचाव में उतरी बहू, पीड़ित महिला पर किया जोरदार खुलासा
उनका कहना है कि बरेली मथुरा लखनऊ अलग-अलग जगहों से यहां टीमें भी आई थी। पूरे क्षेत्र का उन्होंने सर्वे किया। मैं स्वयं भी आज एक गांव का जहां पर दो बच्चों के ऊपर कुत्तों ने हमला करके मार डाला था। सदर तहसील के खैराबाद विकासखंड के 22 गांव इससे प्रभावित हैं। उन गांव में प्रत्येक गांव में सुरक्षा समिति गठित करने की जरूरत है।
देखें वीडियो:-