भाजपा विधायक के बचाव में उतरी बहू, पीड़ित महिला पर किया जोरदार खुलासा
रिपोर्ट- शादाब खान
शाहजहांपुर। कुछ दिन पहले लड़की द्वारा भाजपा विधायक और उसके लड़के पर अपहरण के बाद बंधक बनाकर रेप करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिसमे विधायक की पुत्रवधु अब इस मामले में खुल कर सामने आई है। उनका कहना है कि जो लड़की उनके ससुर विधायक रोशन लाल वर्मा और जेठ मनोज वर्मा पर अपहरण और रेप का आरोप लगा रही है उस लड़की ने पहले धोखे से मेरे पति को फसा कर उनके साथ दूसरी शादी कर ली और जब उनके ससुर ने अपने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया तो वो प्रापर्टी पाने के लिए विधायक(ससुर) और उनके बेटे को बदनाम करने के लिए ये झूठे आरोप लगा रही है।
मामला शाहजहाँपुर के निगोही थाने का है यहाँ तिलहर विधानसभा से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और उनके बड़े बेटे मनोज वर्मा पर उन्ही के क्षेत्र की एक लड़की ने अपहरण और रेप का मुकदमा 2011 में लिखाया था अभी तक पीड़िता को न्याय न मिलने के कारण पीड़ित लड़की कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गई थी और आत्मदाह की भी धमकी दी थी। पीड़िता का कहना है कि विधायक और उसके बेटे मनोज दोनों ने मिलकर रास्ते से उसका अपहरण किया और बंधक बनाकर विधायक के बेटे ने उसके साथ बलात्कार किया था।
यह भी पढ़े: सेंगर के बाद एक और भाजपा विधायक ने किया गैंगरेप, धरने पर बैठी पीड़िता
वहीं इस मामले में अब विधायक की पुत्रवधु रुचि वर्मा अब सामने आ गयी है उन्होंने एसपी को दिए प्राथना पत्र में बताया है कि उनकी शादी विनोद वर्मा पुत्र रोशन लाल वर्मा से 3 मई 2001 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। जिससे उनके एक पुत्री रिया और पुत्र रिषभ वर्मा है। रूचि ने एपने आप को पीड़ित बताने वाली लड़की पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके पति को प्रेम जाल में फंसा कर 2011 में शादी कर और फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार करा लिया था।
विधायक की पुत्रवधु ने कहा कि वह फर्जी शादी का अब गलत इस्तेमाल कर रही है जबकि उस महिला को पहले से ही पता था कि विनोद वर्मा पहले से ही शादीशुदा है उसके बावजूद भी उसने गलत तरीके से शादी कर ली थी।
यह भी पढ़े: मुंह पर कपड़ा डालकर बच्ची को उठा ले गए वहशी दरिंदे, किया गैंगरेप
विधायक की पुत्रवधु रुचि वर्मा का कहना है कि इस लड़की ने उनकी पूरी जिंदगी बरबाद कर दी है जिसकी शिकायत पुलिस से करके न्याय की गुहार लगाई है। इस सब के बाद जब मेरे ससुर विधायक रोशनलाल वर्मा ने मेरे पति विनोद वर्मा को अपनी प्रापर्टी से बेदखल कर मुझे और मेरे बच्चो की परवरिश कर रहे है तो इस लड़की ने उन पर फ़र्ज़ी रेप का आरोप लगा कर उनको बदनाम कर प्रापर्टी पर अपना हक जमाना चाहती है।