कर्नाटक बचाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत, चाँद बीबी के गढ़ से सोनिया करेंगी शुरुआत

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने आप में कई खास पहलू समेटे हुए है. एक तरफ जहाँ लगातार विजय रथ पर सवार मोदी सरकार के लिए कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार करने का मौका है तो ठीक वहीं सियासी ख़ाक छान रही कांग्रेस को नई उम्मीदों की किरण के लिए अपना गढ़ बचाने की चुनौती. शायद यही वजह है की कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. प्रचारकों की लिस्ट मजबूत करने के लिए पार्टी किसी समझौते के मूड में नही है.सोनिया गांधी

अंतिम चरण के प्रचार में एक तरफ जहां कांग्रेस अपनी सत्ता और साख बचाने के लिए दमखम लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ के मिशन को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक में कमल का फूल खिलाने के भरसक प्रयास कर रही है. सभी राजनीतिक समीकरणों को देखें तो कांग्रेस के लिए इस चुनाव को जीतना काफी अहम है क्योंकि गुजरात के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में लगातार मिलती हार के बाद लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: भाषण में ‘फिसली’ मोदी की जुबान, बिना शर्त पीएम की माफ़ी पर अड़े ‘सीधा-रुपैया’

यही वजह है कि कर्नाटक चुनाव की अहमियत को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी को भी चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. कर्नाटक में कांग्रेस और राहुल गांधी की कोशिशों को और बल देने के लिए सोनिया गांधी 8 मई को बीजापुर से हुंकार भरेंगी और कांग्रेस के लिए वोटों की अपील करेंगी. यानी करीब दो साल बाद चुनावी सभा या रैली में सोनिया गांधी की वापसी हो रही है, क्योंकि इससे पहले सोनिया गांधी ने वर्ष 2016 में वाराणसी में आखिरी बार रोड शो किया था.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी का भी नाम था मगर अभी तक इस बात पर संशय था कि सोनिया गांधी कर्नाटक में चुनावी प्रचार करने जाएंगी या नहीं. मगर अब इस बात से पर्दा उठ चुका है और मंगलवार, यानी 8 मई को सोनिया गांधी बीजापुर सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सोनिया गांधी की यह चुनावी सभा कई मायनों में खास है. क्योंकि साल 2016 में रोड शो के बाद और राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी की यह पहली चुनावी रैली है.

गुजरात चुनाव के बाद नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भी विधानसभा चुनाव हुए, मगर वहां भी सोनिया गांधी नदारद दिखीं. गुजरात की तरह ही इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में सोनिया गांधी ने खुद को चुनावी रैलियों से अलग रखा. मगर अब कर्नाटक चुनाव में वह रैली को संबोधित करेंगी और कांग्रेस की जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी. हालांकि, कर्नाटक चुनाव में सोनिया गांधी की बीजापुर में रैली होगी, यह तय है, मगर कितनी रैलियों को संबोधित करेंगी अभी तक यह तय नहीं है. मगर इतना तय है कि कांग्रेस के लिए यह आर-पार की लड़ाई है.

यह भी पढ़ें: …फिर शुरू हुआ करणी सेना का ‘आतंक’, पद्मावत के बाद इस मुद्दे पर बवाल की तैयारी

अभी तक कई राज्यों में चुनाव हुए, मगर सोनिया गांधी कहीं भी नजर नहीं आईं, मगर कर्नाटक में इस बार सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की कोशिश करेंगी यानी साफ है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर कर्नाटक को खोना नहीं चाहती.

साल 2017 के आखिर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कैंपेन या रैली से सोनिया गांधी अलग रहीं. गुजरात विधानसभा चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सेमीफाइनल के रूप में देखा गया था, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी को प्रचार करने के लिए गुजरात के रण में नहीं उतारा.

पीछे की वजह यह बताई गई कि गुजरात चुनाव के समय ही राहुल गांधी की कांग्रेस के अध्यक्ष पद के रूप में ताजपोशी हुई थी और पार्टी राहुल गांधी के सहारे ही चुनाव जीतना चाहती थी. साथ ही सोनिया की तबीयत का भी कई बार हवाला दिया गया था.

LIVE TV