यौन शोषण के आरोप में घिरे BJP नेता, महिला वकील ने दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। पिछले महीने उन्नाव की एक किशोरी के साथ बीजेपी के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके व उनके गुर्गो द्वारा गैंगरेप कराए जाने व उसके पिता की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था। अब लखनऊ की एक युवती ने बीजेपी नेता पर लगातार पिछले तीन सालों से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।

बलात्कार पीड़िता

दरअसल, लखनऊ बेंच की महिला वकील ने अपने सीनियर अधिवक्ता व बीजेपी नेता पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि सीनियर वकील व बीजेपी नेता ने उसे जान से मरवाने के लिए कई हमले भी करवाए।

पीड़िता के अनुसार, सीनियर अधिवक्ता की शासन और प्रशासन में काफी रसूख है, जिससे उसके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही है। पीड़िता ने अवध बार एसोसिएशन से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता बेहद भावुक हो उठी और कैंची से अपने बालों को काटना तक शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:-  धमाके के साथ सीमेंट के खंभे से टकराई रेलगाड़ी, ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, और…

पूरा मामला बीजेपी नेता व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सतीश शर्मा से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़िता कि माने तो वह हाईकोर्ट में ही सतीश शर्मा की जूनियर थी और उसी के साथ काम करती थी। लभगभ तीन वर्ष पहले सतीश शर्मा ने पीड़िता की एक अंतरंग वीडियो बना ली।

पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:-  इन 15 राज्यों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग की रिपोर्ट से सरकार सतर्क

बता दें कि जिसके बाद वह लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। साथ ही पीड़िता को धमकता रहा कि यदि पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाकर फंसा देगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी योगी सरकार की उन्नाव गैंगरेप मामले में काफी फजीहत हुई थी।

LIVE TV