इन 15 राज्यों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग की रिपोर्ट से सरकार सतर्क

नई दिल्ली: कुदरत के आगे इंसान अक्सर बेबस ही नजर आता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले कुछ दिन प्रकृति के कोप से बचने के लिए सावधानी बरतना अनिवार्य हो गया है. देश के 13 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है.आंधी तूफ़ान

गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: एसएससी एग्जाम में ब्राह्मणों पर अपमानजनक सवाल पर बवाल, सुरजेवाला ने दिखाया खट्टर सरकार को आईना

मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. अधिकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज-बरज के साथ बारिश हो सकती है.

मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सतह पर तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक उत्तर-पूर्व राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन मजबूती पकड़ चुका है. इस वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में मौसम करवट ले लेगा.

उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है. जम्मू कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने फिर से दस्तक दे दी है. इसकी वजह से यहां त्रिकूट पर्वत माला से लेकर पीरपंजाल तक का मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे-पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आ रहा है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का एजेंडा केवल मेरा विरोध और संसद को बाधित करना : मोदी

दिल्ली-एनसीआर के लिए 8 मई का दिन सबसे महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यहां पर इस दिन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आने की आशंका है और इस वजह से कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

हरियाणा में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अगले 7 और 8 मई को राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की. विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देना चाहिए.

LIVE TV