चुनावी जंग ने लिया कानूनी मोड़, सिद्धारमैया के दांव से कटघरे में भाजपा आलाकमान

बेंगलूर। कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में जोरदार सियासी जंग चल रही है। ऊँट किस करवट बैठेगा। यह बता पाना अभी राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी टेढ़ी-खीर साबित हो रहा है। राज्य में चुनावी माहौल की सरगर्मी उस वक्त और भी ज्यादा तेज हो गई। जब सिद्धारमैया ने एक ऐसा बयान दे डाला। जिसको लेकर सियासी गलियारों में भूचाल आने को पूरी संभावनाएं दिख रही हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है।

सिद्धारमैया ने अपने मानहानि नोटिस में पीएम मोदी के ‘10% सरकार’ वाली टिप्पणी का जिक्र किया है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि सिद्धारमैया सरकार राज्य में किसी भी काम के लिए 10% कमिशन लेती है। सिद्धारमैया ने नोटिस में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कई अपमानजनक और झूठ आरोप लगाए।’

सिद्धारमैया का कहना है कि उन लोगों ने ‘जानबूझकर व बुरी मंशा से उनके खिलाफ गलत और अपमानजनक बयान’ दिया और उन पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए।

सिद्धारमैया ने अपने इस नोटिस में ‘10% सरकार’ वाली टिप्पणी के अलावा पीएम मोदी के उस भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कर्नाटक सरकार पर ‘ईज ऑफ डूइंग मर्डर्स’ का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:- ये है भारत का असल सच! फसल चौपट और बेटा गिरवी, आखिर में सांसें खत्म

सिद्धारमैया ने मांग की है कि बीजेपी और उसके नेता इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया आदि के जरिए सार्वजनिक रूप से तत्काल माफी मांगें और भविष्य में इस तरह बयान देने से खुद को रोकें।

कर्नाटक के सीएम ने अपने कानून नोटिस में आगे कहा कि अगर पीएम मोदी और बीजेपी के दूसरे नेता माफी नहीं मांगते, तो उन्हें मानहानि के रूप में 100 करोड़ रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें:- महंगाई पर राहुल के इस कातिलाना विरोध से पीएम मोदी भी डर जाएंगे

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में महज पांच दिन बाद 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम चल रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV