आगरा में तूफ़ान पीड़ितों से मिले CM योगी, जख्मों पर लगाया फटकार का ‘मरहम’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक का दौरा स्थगित कर शुक्रवार देर रात राज्य लौट आए। वह सीधे आगरा पहुंचे, जहां आज उन्होंने  तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

योगी

उल्लेखनीय है कि बुधवार को आए तूफान की वजह से आगरा में सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत हुई थी। विपक्ष के दबाव के बाद, योगी को कर्नाटक का दौरा छोड़कर यूपी आना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : चीनी में कड़वाहट घोलने की तैयारी में मोदी सरकार, उठाया ये बड़ा कदम

अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक से अपने कार्यक्रम स्थगित कर शुक्रवार को रात 9:37 बजे आगरा पहुंच गए थे। शनिवार सुबह करीब 8.15 बजे सीएम योगी एसएन मेडिकल कॉलेज में घायलों से मिलने पहुंचे। उसके बाद खेरागढ़ और फतेहाबाद का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 21 मरीजों से सभी से बारी-बारी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालचाल पूछा। इसके साथ ही उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में चद्दर गंदी मिलने पर सीएम योगी ने जमकर फटकार लगाई।

सीएम योगी गांव की 5 माह की बच्ची दिव्यांशी को गोद में लेकर खिलाया भी। वह अपने भाई के साथ यहां भर्ती है। जिला अस्पताल में तूफान पीड़ितों से इमरजेंसी में मुलाकात की और यहां अधिकारियों को दवाओं का बंदोबस्त करने को कहा।

यह भी पढ़ें : आज विधान परिषद से रिटायर हो रहे अखिलेश, 18 साल बाद इस मुश्किल का करेंगे सामना

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विशेष वायुयान से शुक्रवार की रात 9:37 बजे हुबली एयरपोर्ट कर्नाटक से चलकर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कार द्वारा वे सर्किट हाउस गए। रात्रि विश्राम करने के बाद वे शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

LIVE TV