सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का बुरा हाल देख फूटा पर्यटन मंत्री का गुस्सा

रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी

फैजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अयोध्या में शुरू हुए 133 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का निरीक्षण करने पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अयोध्या पहुंची। सबसे पहले उन्होंने गुप्तार घाट का निरीक्षण किया।

गुप्तार घाट का निरीक्षण करती पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

इस दौरान मंत्री ने सरयू नहर खंड के अधिशासी अभियंता केसरी सिंह को फटकार लगाई। योजनाओं के मद्देनजर सवालों में उलझे केसरी सिंह को समझ में नहीं आया कि वह क्या जवाब दें। उचित जवाब ना मिलने पर पर्यटन मंत्री ने खरी खोटी भी सुनाई।

यह भी पढ़े: हाईटेक हुआ मोक्ष का रास्ता, 80 मिनट में मिलेंगी अस्थियां

मंत्री ने साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और देव दीपावली के पहले यह कार्य किसी भी कीमत पर पूरा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गुप्तार घाट पर बने मंदिरों की रंगाई पुताई के लिए भी कार्य शुरू होना है जिसके लिए DM डीएम फैजाबाद मंदिर के सर्वराकार से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़े: BJP ने लांच किया 56 इंची मेनिफेस्टो, महिलाओं को पहनाएंगे मंगलसूत्र

राम मंदिर मामले पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अब सुनवाई भी शुरू हो चुकी है दोनों पक्ष एफिडेविट भी दाखिल कर चुके हैं ऐसे में अब सरकार का बाहर से कोई बातचीत करना उचित नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी और सांसद लल्लू सिंह अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे।

LIVE TV