कविंदर गुप्ता ने ली जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ जिसमें कि सरकार में नंबर दो की पोजीशन रखने वाले उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस्तीफा देने के बाद अब इस पद की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता ने संभाल ली है। नए उप-मुख्यमंत्री को संघ का खास माना जा रहा हैं। कंवेंशन सेंटर में कविंदर गुप्ता नए मंत्री सहित शपथ ली।
इस्तीफे के कारण का खुलासा अभी नहीं हो पाया लेकिन माना यह जा रहा हैं कि कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर भाजपा और पीडीपी के संबंधो में खटास आ गई थी, कई मंत्रियों ने इस्तीफे भी दिए थे। निर्मल सिंह ने इस्तीफे के एक दिन पहले ही कैबिनेट में कुछ नए मंत्रियों को शामिल करने की बात कहीं थी। हालांकि निर्मल सिंह को अब कौन सा पद मिलेगा यह साफ नहीं।
यह भी पढ़े: रोहिंग्याओं का बांग्लादेश पलायन पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए चुनौती : भारतीय उच्चायुक्त
मीडिया से बातचीत में कविंदर गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझ पर भरोसा किया है जिम्मेदारी दी हैं मैं इसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा। कठुआ मामले पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाना हमारा काम है। पीडीपी से संबंधो को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर भी गुप्ता ने कहा कि हम इसे मजबूत बनाएंगे।
यह भी पढ़े: जनता के पैसों से मालामाल हुई मोदी सरकार, 5 साल में बैंक ग्राहकों से ऐंठे 42 हजार करोड़ रुपए
सूत्रों का कहना है, “आज मंत्रिमंडल में जिन विधायकों को जगह दी जा रही है, उनमें सत शर्मा, राजीव जसरोटिया, देवेंद्र मनियाल और शक्ति परिहार है।”परिहार राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे जबकि चार अन्य को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। मौजूदा मंत्रियों में से सुनील शर्मा को कैबिनेट रैंक दिया जाएगा। पीडीपी की ओर से भी दो नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। पुलवामा से विधायक मुहम्मद खलील बंड और सोनावर से विधायक अशरफ मीर भी सोमवार को शपथ लेंगे। राज्यपाल एन.एन.वोहरा नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।