मन की बात में बोले पीएम, ‘सोने से भी बढ़कर है पानी की एक-एक बूंद’
नई दिल्ली। 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार मन की बात करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए सीधे जनता से संवाद करते हैं। पीएम ने आज 43वीं बार मन की बात करी। पीएम ने चीन से लौटने के बाद ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि कल उनके इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। पीएम इस माध्यम के जरिए देश के अलग-अलग क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और नैतिक मुद्दो पर बात करते हैं और जनता से इन मुद्दो पर सुझाव मांगते हैं।
आज पीएम ने मन की बात में की यह अहम बातें
जिंदगी में हर हैप्पीनेस का कोई राज है तो वो फिटनेस ही है, इसलिए जितना हो सके खुद को फिट रखने के लिए काम करें. फिट रहने के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान है।
समर स्वच्छ भारत इंटर्नशिप से देश के बच्चों को जुड़ना चाहिए. इंटर्नशिप खत्म होने के बाद छात्र को सरकार की ओर से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
मनिका बत्रा ने हर इवेंट में मेडल जीतकर कमाल कर दिखाया है।
यह भी पढ़े: बिटिया ने लिखा आसमान पर नाम, पहले ही प्रयास में IAS बनी अंकिता
छोटे शहरों के खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, जिसे देखकर खुशी होती है।
इस बार के खेल इसलिए भी खास थे, क्योंकि महिला खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।
बैटमिंटन में देश की ही दो खिलाड़ी सानिया नेहवाला और पीवी सिंधु के बीच नुकाबला देखकर हर व्यक्ति खुश था, क्योंकि दोनों मेडल भारत के ही खाते में आने थे।
जल संरक्षण समाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, क्योंकि एक व्यक्ति के जिम्मेदारी निभाने से देश का या फिर दुनिया का उद्दार नहीं होगा।
यह भी पढ़े: मोदी के बलबूते भारत को मिलेगी एक और सौगात, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा
हमें पानी की एक बूंद-बूंद पानी की कीमत को समझना चाहिए।
रविंद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि ज्ञान को जिज्ञासुओं के साथ बांटना चाहिए।
रमजान का पवित्र महीना एक महीने में शुरू होने वाला है, इस महीने में पैंगबर मोहम्मद साहब की बातों से शिक्षा लेनी चाहिए।
पैंगबर मोहम्मद ने कहा था कि अगर आपके पास किसी चीज की अधिकता है तो आप उसे दूसरों में दान करें।