‘फ्रेंड्स’ स्टार मैट को याद आए शो के कुछ खट्टे पल

लंदन:  टीवी शो फ्रेंड्स स्टार मैट ले ब्लैंक का कहना है कि शो के छठे सीजन में सह-कलाकार डेविड स्वीमर के साथ एक दृश्य को फिल्माते हुए उनके साथ एक भद्दा हादसा हो गया था। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, मैट (50) ने ‘द ग्राहम नॉर्टन शो’ के दौरान उस घटना को याद किया।

 फ्रेंड्स

मैट ने बताया कि इस दृश्य में शो की किरदार रेचल ग्रीन (जेनिफर एनिस्टन) थैंक्सगिविंग डिनर के लिए ट्राइफॉल (डिजर्ट) बनाती है लेकिन कुकबुक के जरिए बनाई गई यह स्वीटडिश गड़बड़ बन जाती है लेकिन रेचल के दोस्तों (मैट और डेविड) को यह डिश अच्छी बनने का बहाना बनाकर मजबूरन खानी पड़ती है।

ले ब्लैंग ने नॉर्टन को बताया कि वास्तव में यह दृश्य इतना भद्दा नहीं था लेकिन दुर्घटनावश ऐसा हो गया।

यह भी पढ़ेंः स्वरा के ट्वीट की वजह से अमेजन का ऐप डिलीट कर रहे लोग

वह कहते हैं, इस दृश्य में रॉस गेलर (डेविड स्वीमर) झूठ बोलते हैं कि डिजर्ट अच्छा बना है और वह रेचल की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने के इरादे से पूरी प्लेट चट कर जाते हैं।

मैट कहते हैं कि इस दौरान शो के निर्देशक ‘कट’ कहते हैं। डेविड को मुंह में भरी हुई डिश वापस प्लेट में निकालनी पड़ती है क्योंकि वह बहुत जल्दी खा रहा था।

मैट कहते हैं, “कट कहते ही डेविड मुंह में भरी हुई ट्राइफॉल वापस प्लेट में निकाल देते हैं। इस दौरान मैं दूसरी देख रहा था कि उन्हें ऐसा करते देख नहीं पाया और जैसे ही शूटिंग दोबारा शुरू हुई मैंने उनकी (डेविड) प्लेट से उठाकर खाना शुरू कर दिया।”

वह आगे कहते हैं, “मुझे शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी गलती का अहसास हुआ।”

LIVE TV