दलितों को उनका हक दिलाएंगे राहुल, आज से शुरू करेंगे ‘संविधान बचाओ अभियान’

नई दिल्ली। खुद को दलित समुदाय का पैरोंकार साबित करने के लिए राहुल गांधी कदम उठाएंगे , यह पहले ही  साफ हो चुका था क्योंकि SC/ST एक्ट में हुए संशोधन को लेकर राहुल उसका विरोध बड़े स्तर पर कर चुके हैं। अब इसी विरोध को बड़ा रूप देने के लिए राहुल गांधी आज अपने समर्थकों के साथ “संविधान बचाओ अभियान” शुरू करेंगे। इस अभियान का मकसद संविधान और दलितों की रक्षा करना है। यह एक देशव्यापी अभियान होगा।

राहुल गांधी

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से आरंम्भ होने वाले इस देशव्यापी अभियान की शुरूआत करने में राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गुलाब नबी आजाद सहित कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़े:जस्टिस लोया पर राहुल का ट्वीट, कहा- ‘उम्मीद बरकरार है’, क्योंकि ‘भारतीय सच्चाई देख सकते हैं’

इस अभियान में देशभर के दलित नेताओं सहित कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व सांसद, जिला परिषद, नगरपालिका और पंचायत समितियों में पार्टी के दलित समुदायों के नेता और पार्टी की स्थानीय इकाइयों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

यह देशव्यापी अभियान अगले साल 14 अप्रैल यानि भीमराव अंबेडकर की जयंती तक जारी रहेगा। नेताओं ने इस अभियान को शुरू करने का कारण बताते हुए कहा कि भाजपा जबसे सत्ता में आई हैं तब से वह संविधान और लोकतंत्र को लगातार खतरे में डालती जा रही हैं।

यह भी पढ़े: कानून मंत्री को कैसे पहले ही मिल गई अदालत के फैसले की प्रति : कांग्रेस

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा भाजपा दलितों को नौकरियां और सम्मान नहीं दे रही बल्कि उनसे उनका सामाजिक सम्मान छीनने की कोशिश कर रही हैं। नेता ने यह भी कहा कि भाजपा सिर्फ दलित नहीं समाज के और कमजोर तबकों की सामाजिक सुरक्षा में खतरा पैदा कर रही हैं। और यह भारतीय संविधान के प्रति बड़ा नाकारत्मक संदेश हैं।

LIVE TV