CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ 7 विपक्षी दलों ने सौंपा महाभियोग प्रस्ताव

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों ने शुक्रवार को राज्यसभा सभापति एम.वेंकैया नायडू से मुलाकात की और प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को पद से हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव सौंप दिया। संसद भवन परिसर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में चर्चा के बाद विपक्षी नेता उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति एम.वेंकैया नायडू से मिले और प्रस्ताव सौंपा।

दीपक मिश्रा

विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने भाग लिया।

यह भी पढे़ंः चंद्रबाबू ने केंद्र सरकार के खिलाफ रखा उपवास, पीएम ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम लोग ये प्रस्ताव एक हफ्ते पहले ही पेश करना चाहते थे, लेकिन उपराष्ट्रपति जी के पास समय नहीं था। आज हमने राज्यसभा की 7 राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर राज्यसभा चेयरमैन को महाभियोग का प्रस्ताव सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि 71 सांसदों के हस्ताक्षरों के साथ ये प्रस्ताव सौंपा है। इनमें 7 रिटायर हो चुके हैं। हालांकि, फिर भी यह जरूरी संख्या से अधिक है। उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव 5 बिंदुओं के आधार पर पेश किया गया है।

LIVE TV