यूपी: CM योगी ने अनुदेशकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- योग्यता और क्षमता के आधार पर नौकरी देना हमारा लक्ष्य

लखनऊ के लोक भवन में रविवार को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1510 चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। ये अनुदेशक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में आयोजित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न व्यवसायों के लिए चुने गए हैं।

समारोह में व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव हरिओम और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि मिशन रोजगार के संकल्प को साकार करने के लिए पिछले आठ वर्षों में 8.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेदभाव या शोषण न हो। योग्यता और क्षमता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिले, यही हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है।

LIVE TV