चंद्रबाबू ने केंद्र सरकार के खिलाफ रखा उपवास, पीएम ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
आंध्र प्रदेश। केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अपने जन्मदिन के अवसर पर मोदी सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठे हैं। इनका उपवास शाम 7 बजे तक चलेगा। पीएम मोदी ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी हैं।
एनडीए का लंबे समय से हिस्सा रही टीडीपी ने इसी मुद्दे के चलते अपना नाता गठबंधन से तोड़ दिया था। पीएम ने भी मुद्दे के बारे में भले ना पूछा और सोचा हो लेकिन अपनी व्यस्तता से समय निकालकर चंद्रबाबू को उनके जन्मदिन पर बधाई जरूर दी।
यह भी पढ़े: देश के लोगों की बदली पसंद, सीएम योगी निकले आगे, घटा मोदी का जलवा
पीएम ने चंद्रबाबू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
Birthday wishes to Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu Garu. I pray for his long and healthy life. @ncbn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2018
प्रधानमंत्री का अपने आलोचकों के साथ भले ही संबंध कैसा भी हो लेकिन वे उनको जन्मदिन की शुभकमनाएं देना नहीं भूलते हो। चाहे फिर वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हों या फिर सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। बता दें कि नायडू आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ हैं।