रेप के डर से फिल्म एक्ट्रेस ने दिया बीजेपी से इस्तीफा
लखनऊ: कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी मलिका राजपूत ने बीजेपी से सारे नाते तोड़ दिए हैं. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मलिका ने कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी में साथ काम किया है. मलिका ने सॉटी भारद्वाज का किरदार निभाया था.
मलिका यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं. मलिका भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य ओम माथुर के साथ भाजपा यूथ विंग महाराष्ट्र के लिए काम कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कठुआ और उन्नाव गैंगरेप जैसी घटनाओं की वजह और एक महिला होने के नाते मैं बीजेपी में सुरक्षित महसूस नहीं करती.
यह भी पढ़ेंः दिल के तार को हिला कर रख देगा ‘राजी’ के नए गानों का कलेक्शन
मलिका ने कहा कि जो पार्टी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए किसी भी जगह हिंदु मुस्लिम दंगे करा सकती है. ये पार्टी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए एक महिला का भी इस्तेमाल कर सकती है. इसलिए मैं बीजेपी छोड़कर अपने घर (कांग्रेस) वापस आ रही हूं और घर वापस आने को ज्वॉइन करना नहीं कहते.
मलिका ने पार्टी में शामिल होने पर कहा था कि उन्हें ईमानदार पार्टी की जरूरत थी. 26 अगस्तल 2016 को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
यह भी पढ़ेंः पीपल मैगजीन के कवर पेज पर ये हसीना, खूबसूरती से बन गईं नंबर 1
इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में रवि किशन के लिए कांग्रेस के पक्ष में भी प्रचार कर चुकी हैं.
राजनीति के अलावा भी मलिका ने काफी काम किया है. साल 2001 में मलिका-ए-सुल्तानपुरी का खिताब हासिल कर चुकी हैं.मलिका ने 6000 से ज्यादा गजलें लिखी हैं. शान के साथ ‘यारा तुझे नाम से’ एल्बम भी निकाल चुकी हैं. 2013 में जावेद अली के लिए सवा घंटे का गाना ‘तेरी आखिर’ लिखा था, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है.