पीपल मैगजीन के कवर पेज पर ये हसीना, खूबसूरती से बन गईं नंबर 1

मुंबईः पीपल मैगजीन ने साल 2018 की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सिंगर और सॉन्ग राइटर का नाम सबसे पहले नंबर पर है. मैगजीन के विशेषांक द ब्यूटीफुल इश्यू के तहत सबसे खूबसूरत महिला के रूप में एलि‍सा बर्थ मोरे उर्फ पिंक को चुना गया है.

पीपल मैगजीन

एलिसा को 70 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है. ये अवॉर्ड दुनियाभर के सभी तरह के रूप-रंग वाले लोगों के लिए था. अवॉर्ड के लिए ऐसे शख्स की तलाश की जा रही थी जो प्रभावशाली हो, जिसके अंदर कला के गुण हों.

यह भी पढ़ेंः शादी से दो दिन पहले हो गया आयरन मैन के साथ लोचा, गर्लफ्रेंड ने दिया SHOCK

इस कवर पेज पर एलिसा अपने बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. एलिसा अपने 15 महीने के बेटे जैमिसन मून और 6 साल की बेटी विलो सेग के साथ मैगजीन के बहुत ही शानदार लग रही हैं.

पीपुल मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ जेस केगले ने कहा कि एलिसा को इसलिए चुना गया है, क्योंकि वो एक ईमानदार महिला हैं. इसके अलावा वे एक मां, एक परफॉर्मर और रोल-मॉडल भी हैं. आकर्षक, खूबसूरत और एक इंटरटेनर हैं.

 

LIVE TV