दिल के तार को हिला कर रख देगा ‘राजी’ के नए गानों का कलेक्शन
मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म राजी का जूकबॉक्स लॉन्च हो गया है। राजी के जूकबॉक्स में चार गाने हैं जिसमें पहले गाने ‘ऐ वतन’ को दो वर्जन में गाया गया है। ऐ वतन के फीमेल वर्जन को सुनिधि चौहान ने गाया है। फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं।
बीते दिन ही राजी का पहला गाना रिलीज हुआ था। पहले गाने ‘ऐ वतन’ का वीडियो रिलीज किया गया था। पहले गाने के वीडियो के बाद इसके बाकी तीन दो गानों के ऑडियो वर्जन को इसके जूकबॉक्स के जरिए रिलीज किया गया है।
जूकबॉक्स में तीन गाने ‘ऐ वतन’(मेल और फीमेल वर्जन), ‘दिलबरो’ और ‘राजी’ हैं। सभी गानों के बोल गुलजार ने लिखे हैं। गानों के बोल और इनके म्यूजकि दोनों ही अच्छे हैं। गानों में इमोशन कूट-कूट कर भरे हैं।
‘दिलबरो’ को हर्षदीप कौर, विभा सराफ और शंकर महादेवन ने गाया है। इसके टाइटल ट्रैक ‘राजी’ को अरिजीत ने गाया है। ‘दिलबरो’ में पिता और बेटी के रिश्ते को बयां किया गया है। गाने के बोल विदाई के समय के हैं। वहीं टाइटल ट्रैक ‘राजी’ इसके पहले गाने ‘ऐ वतन’ की तरह देश भक्ति की भावना से भरा हुआ है।
हाल ही में राईजिंग स्टार2 के ग्रैंड फिनाले में शंकर के साथ जुगलबंदी करते हुए आलिया ने स्टेज पर राजी का पहला गाना ‘ऐ वतन’ गाने की लॉन्चिंग से पहले गाया था। अबतक फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया पोस्टर लॉच किया गया था। उस पोस्टर में फिल्म की लीड स्टारकास्ट दिखी थी। मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म 11 मई को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: ‘साहो’ में हुई एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, शाहरुख-रणबीर के साथ कर चुकीं काम
बता दें सन् 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई थी। इस लेकर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नाम का उपन्यास लिखा था। उस पर ही यह फिल्म आधारित है।