नई नागिनों के बीच इस पुराने चेहरे की हुई एंट्री, बनेंगे नागराज
मुंबई। एकता कपूर के शो नागिन 3 की शूटिंग शुरू हो गई हैं। अबतक शो की दो लीड एक्ट्रेस के चेहरे से पर्दा उठ चुका है। दोनों एक्ट्रेस के पोस्टर लॉन्च कर दिए गए है। अब इसके तीसरे किरदार के नाम का भी खुलासा हो गया है। नागिन 3 के नागराज का नाम और लुक दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
कलर्स के शो नागिन के शुरुआती दोनों पार्ट को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। पिछले पार्ट के खत्म होने के बाद से ही तीसरे पार्ट का इंतजार शुरू हो गया था। फैंस की बेकरारी और दिल की धड़कन दोनों ही तब बढ़ गई थीं जब एकता ने बताया था कि नागिन 3 में मौनी रॉय और अदा खान नहीं होंगी।
कुछ दिन पहले शो की दोनों नागिन के लुक और नाम से पर्दा उठाकर एकता ने सस्पेंस खत्म किया था। ‘नागिन 3’ का अबतक दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
शो की पहली नागिन के तौर पर बिग बॉस 8 की फाइनलिस्ट करिश्मा तन्ना नजर आईं। वहीं दूसरी नागिन के तौर पर अनीता हसनंदानी का लुक रिवील हुआ था। अब सामने आई खबरों के मुताबिक शो में नागराज का किरदार रजत टोकस निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें के फैस को तगड़ा झटका, ये एक्ट्रेस छोड़ रहीं शो
रजत इससे पहले शो के पिछले पार्ट में नेवले के किरदार में दिखे थे। सोशल मीडिया पर पर वायरल हुई उनकी लेटेस्ट तस्वीर में शो के लिए उनका लुक सामने आया है। इस लुक में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
खबरों के मुताबिक शो में दो नहीं तीन नागिन होंगी। तीसरे नागिन के किरदार में सुरभि ज्योंति नजर आएंगी। सुरभि को जी टीवी के शो ‘कुबूल है’ से काफी फेम मिला था। शो में वह जोया फारूखी के किरदार में थीं।