देश का सबसे बड़ा बैंक SBI नहीं रहा, इस तरह बिगड़ गया बना-बनाया रुतबा

नई दिल्ली बैंकिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय स्टेट बैंक कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरे स्थान से लुढ़क गया। अब स्टेट बैंक का स्थान तीसरा है। उसे रिप्लेस कर एक कदम आगे बढ़ाने वाला बैंक कोटक महिंद्रा बन गया है। वहीं एचडीएफसी बैंक अभी भी अपनी बादशाहत बरकरार किए हुए है।

यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश से भाजपा के लिए एक और बुरी खबर, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

स्टेट बैंक का स्थान

बता दें सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.23 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, एसबीआई का मार्केट कैप 2.22 लाख करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी बैंक 5.03 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू के साथ अव्वल बना हुआ है।

खबरों के मुताबिक़ बैंकिंग एक्सपर्ट विवेक मित्तल का कहना है कि सरकारी बैंक बैड लोन और कॉर्पोरेट सेक्टर में बढ़ते डिफॉल्ट्स की समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मक्का मस्जिद मामले में फैसला सुनाने वाले जज के. आर. रेड्डी का इस्तीफा

वे बड़े लोन देने से हिचकने लगे हैं और उनका फोकस रीटेल बिजनेस पर बढ़ा है। हालांकि, रिटेल बिजनेस में प्राइवेट सेक्टर के बैंक कई वर्षों से आगे हैं। इसी कारण स्टेट बैंक अपने पायदान से पीछे खिसक गया.

बता दें सोमवार के कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 2 फीसदी तक तेजी आई और शेयर 1174 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

इस दौरान बैंक का मार्केट कैप भी बढ़कर 223732 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वहीं, एसबीआई के शेयर में कमजोरी रही है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ऑल टाइम हाई 1174 रुपए का भाव को छू लिया। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 0.76 फीसदी गिरावट रही और शेयर 249 रुपए के भाव पर लुढ़क गया।

ऐसे में कोटक बैंक का मार्केट कैप 4192 करोड़ रुपए बढ़ गया। जबकि एसबीआई का मार्केट कैप 1965 करोड़ रुपए घटकर 222490 करोड़ रुपए रह गया। शुक्रवार को एसबीआई का मार्केट कैप 224455 करोड़ रुपए था।

प्राइवेट सेक्टर का बैंक एचडीएफसी बैंक देश का सबसे अमीर बैंक है। बैंक की मार्केट कैप करीब 5.04 लाख करोड़ रुपए है। टॉप 10 में सिर्फ 3 पब्लिक सेक्टर के बैंक हैं। वहीं, हाल ही में लिस्ट हुए आरबीएल बैंक ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV