इस मॉनसून जमकर बरसेगा प्‍यार, पूरी हुई ‘धड़क’ की शूटिंग

मुंबई फिल्मकार शशांक खैतान की आगामी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ईशान खट्टर और जाह्न्वी कपूर हैं।

शशांक खैतान

फिल्म के निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें खैतान दोनों कलाकारों ईशान और जाह्न्वी के साथ नजर आ रहे हैं।

करण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “धर्मा मूवीज की सबसे गर्मजोशी से भरपूर तिकड़ी। शशांक खतान वास्तव में सबसे मजबूत मार्गदर्शक, गुरु, दोस्त और सबसे बढ़कर निर्देशक हैं। जाह्न्वी और ईशान सच में ‘धड़क’ की धड़कन हैं।”

यह भी पढ़ें: दादी ने बताया कपिल के दिल का हाल, हाथ पर लिखा है ‘उसका’ नाम

यह भी पढ़ें: इलियाना छिपा रही प्रेग्‍नेंसी का सच, अभी तक शादी से नहीं उठा पर्दा !

‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। जाह्न्वी इस फिल्म से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं, जबकि ईशान फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से अभिनय की दुनिया में आगाज कर रहे हैं।

LIVE TV