दादी ने बताया कपिल के दिल का हाल, हाथ पर लिखा है ‘उसका’ नाम
मुंबई। कपिल शर्मा इन दिनों बेहद ही तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं। दोस्त हो या दुश्मन, उनसे जुड़े हर एक शख्स ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इन दिनों बहुत तनाव में हैं। कपिल की तबियत ठीक नहीं चल रही है। प्रीति सिमोस से अलग होकर वह खुद को संभाल भी नहीं पाए कि खबरों में फैली उनके खिलाफ निगेटिविटी ने और भी ज्यादा तोड़ कर रख दिया है।
इस बुरे समय में उनके नए-पुराने सभी को-स्टार्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सभी उनके साथ खड़े हैं। पिछले शो के को-स्टार्स के साथ भले ही कपिल काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन वह सभी उनकी सलामती के लिए दुआ करते आए हैं।
कपिल के नए शो की शुरुआत से पहले और उनके जन्मदिन के मौके पर पिछले शो के को-स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनमें से एक शो में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर भी रहे। हाल ही में कपिल की खराब तबियत के बारे में जानने के अली उनसे मिलने उनके घर गए थे।
कपिल के घर से लौटे अली ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कपिल बिल्कुल बच्चों की तरह व्यवहार करने लगे हैं। कपिल उनसे कहना तो बहुत कुछ चाहते थे लेकिन कह नहीं पाए। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा चौंका देने वाला बात तो अली ने यह बताई कि कपिल ने अपने हाथ पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का नाम लिखवा रखा है। अली के इस खुलासे से साफ हो गया है कि कपिल आज तक अपने पुराने प्यार को भूला नहीं पाए हैं।
यह भी पढ़ें: एक और हैंडसम हंक नहीं रहा कुंवारा, शक्ति ने गर्लफ्रेंड से की सीक्रेट शादी
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान कपिल ने बताया कि वह गाली देकर अपना गुस्सा शांत करते हैं। ऐसा जवाब उन्होंने विक्की लालवानी के साथ की गई गाली गलौज पर दिया।
खबरों के मुताबिक कपिल अपनी पुरानी टीम के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ऐसा नहीं होने दे रही हैं।