पैनासोनिक ने 7 हजार से कम में लांच किया दमदार स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन
नई दिल्ली: अपने ‘बिग व्यू’ स्क्रीन डिजाइन श्रेणी का विस्तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को किफायती P101 स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी स्क्रीन रेशियो 18:9 है तथा इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
यह एक ड्यूअल सिम वीओएलटीई डिवाइस है, जो 5.45 इंच 2.5डी कव्र्ड स्क्रीन, एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और दोनों तरफ फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा से लैस है।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ” P101 में अतिरिक्त फीचर्स हैं, जिसमें मल्टी-मोड कैमरा, स्मार्ट एक्शन और स्मार्ट गेस्चर्स शामिल हैं।”
यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड कोर प्रोसेसर से संचालित है तथा इसमें 2,500 एमएएच बैटरी, 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
‘पी101’ के साथ आइडिया का 60 जीबी डेटा मुफ्त उपलब्ध है जो नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है।