इलियाना छिपा रही प्रेग्नेंसी का सच, अभी तक शादी से नहीं उठा पर्दा !
मुंबई। इलियाना डीक्रूज की पर्सनल लाइफ उनके फैंस को हमेशा से झटके देती रही है। कभी उनकी रिलेशनशिप, कभी शादी तो अब प्रेग्नेंसी। इलियाना अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिकली शेयर नहीं करती हैं। उनकी शादी लोगों के लिए आज तक सस्पेंस बनी हुई है। शादी का सस्पेंस खत्म हुआ नहीं कि इलियाना की प्रेग्नेंसी की खबर आग की तरह फैल गई है।
अबतक सोशल मीडिया पर एंड्रयू नीबोन के साथ तमाम तस्वीरें शेयर कर इलियाना इस बात पर मुहर लगा ही चुकी हैं कि वह उनके साथ खास रिश्ते में बंधी हुई हैं। इतना ही नहीं अपनी और एंड्रयू की शादी को लेकर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी।
पिछले साल दिसंबर के महीने में उन्होंने तस्वीर शेयर कर क्रिसमस के समय को अपना फेवरेट टाइम बताते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘फोटो बाय हबी एंड्रयू नीबोन’। इससे उनकी शादी की खबरें चर्चा में थीं।
यह भी पढ़ें: दादी ने बताया कपिल के दिल का हाल, हाथ पर लिखा है ‘उसका’ नाम
अब हाल ही में उनके पहनावे को देखते हुए उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठ रहे हैं। खबरों के मुताबिक इलियाना प्रेग्नेंसी की वजह से ढीले ढाले कपड़े पहन रही हैं। हालांकि शादी की खबर की तरह प्रेग्नेंसी पर भी उन्होंने कोई स्टेटमेंट नहीं दी है।