प्लेन क्रैश में गई थी ‘सूर्यवंशम’ की एक्ट्रेस की जान, आज है पुण्यतिथि
मुंबई। फिल्म दुनिया में कई ऐसी हस्ती रही हैं जिन्होंने समय से पहले ही अलविदा कह दिया। उनके जाने का दुख इंडस्ट्री और फैंस को ताउम्र रहेगा। कम उम्र में दुनिया को छोड़ जाने वाली एक एक्ट्रेस सौंदर्या रघु थीं। आज सौंदर्या की पुण्यतिथि है।
26 साल पहले आज के ही दिन एक हादसे में सौंदर्या की जान चली गई थी। 18 जुलाई 1872 को जन्मी सौदर्या उस वक्त महज 31 साल की थीं। उनका पूरा नाम सौंदर्या सत्यनारायण था। वैसे तो उन्होंने हिंदी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल सभी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया लेकिन बॉलीवुड उन्हें ‘सूर्यवंशम’ से याद रखता है।
सौंदर्या ने फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। सौंदर्या न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस थीं बल्कि वह बहुत अच्छी स्टूडेंट भी थीं। हालांकि फिल्मों में आने की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी।
सौंदर्या ने मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत की ही थीं कि उनके पिता के दोस्त ने उन्हें एक फिल्म ऑफर दे दिया। ऑफर मिलते ही पढ़ाई छूट गई और फिल्मी सफर शुरू हो गया।
हमसफर के रूप में उन्होंने अपने क्लासमेट, फ्रैंड और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी एस रघु का थामा और उनसे शादी कर ली। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई अवार्ड अपने नाम किए। इनमें कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और नंदी अवॉर्ड शुमार रहे। बतौर प्रोड्यूसर साल 2002 में उन्हें फिल्म द्वीपा के लिए बेस्ट फीचर फिल्म के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानि किया गया था।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन की ऑक्टोबर ने वीकेंड पर नहीं किया खास कलेक्शन
आगे चलकर उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया। लेकिन इसमें उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका ही नहीं मिल पाया। 17 अप्रैल 2004 को उन्हें पार्टी के प्रचार के सिलसिले में वह बैंगलोर से हेलिकॉप्टर में सवार वहां से रवाना तो हुई लेकिन किसे पता था ये सफर उनकी जान ले लेगा। उनका हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया और उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त सौंदर्या 7 महीने की प्रेगनेंट थीं।
Video Source : YouTube