यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में युवती से रेप, तेज म्यूजिक से दबाई आवाज

लखनऊ। एक तरफ देश की जनता रेप जैसे जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रही है, तो वहीँ दूसरी तरफ इन अपराधियों पर खौफ की शिकन तक नहीं दिखाई दे रही है। आए दिन दरिंदगी का एक नया मामला सामने आ जाता है।

रेप

रेप का ये नया मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। जहां एक युवती को दो युवकों ने चलती कार में अपनी हवस का शिकार बनाया है। युवती यूपी के मेरठ की रहने वाली है और ग्रेटर नोएडा में जॉब करती है।

युवती शनिवार शाम पांच बजे जब ऑफिस से निकली तो इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में काम करने वाला सलमान उसे होंडा सिटी कार के साथ मिला। सलमान ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। युवती और सलमान की दोस्ती 15 दिन पहले ही हुई थी और वह उसे पहले भी घर छोड़ चुका था।

यह भी पढ़ें : सीरिया पर हमले से भड़के पुतिन, कहा- दोबारा हुआ तो पूरी दुनिया में तबाही मचा देंगे

युवती को कार में बैठाने के बाद सलमान ने अपने दोस्त साजिद को भी फोन कर बुला लिया। इसके बाद दोनों कार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर ले गए और जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता के मुताबिक़ नोएडा से मथुरा तक उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया।

गैंगरेप से पहले आरोपियों ने होंडा सिटी कार के शीशों को काले कपड़े से ढक दिया और युवती की आवाज बाहर किसी को सुनाई न दे इसके लिए तेज म्यूजिक रास्ते भर बजाते रहे।

वारदात के बाद से पीड़ित युवती बेहद डरी हुई है। उसका चेहरा सूजा हुआ था, चेहरे पर मारपीट के निशान थे। युवती ने बताया कि उसने रास्ते भर दोनों आरोपियों के हाथ जोड़े, पैर पकड़े, लेकिन वह कार को तेज रफ्तार से दौड़ाते रहे। जब उसने फोन करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। एक्सप्रेसवे पर तीन जगह कार को रोका गया था। जब टोल प्लाजा आया तो उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया था और सीट पर नीचे की तरफ झुका दिया था।

यह भी पढ़ें : आपदा प्रभावित जिलों में लोगों के दर्द पर योगी सरकार लगाएगी 8.75 करोड़ रुपए का ‘मरहम’

युवती ने बताया कि गैंगरेप के बाद दोनों उसे मथुरा में छोड़कर फरार हो रहे थे तभी उसने 100 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सलमान और साजिद को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है। कोतवाल शिवप्रताप सिंह ने बताया कि जब युवती ने सूचना दी तो पुलिस तत्काल पहुंच गई थी।

LIVE TV