उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता को BJP विधायक के घर लाने वाली महिला गिरफ्तार
लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप केस में शनिवार को एक और गिरफ्तारी हुई. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शशि सिंह नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. रेप पीड़िता ने इस महिला पर गंभीर आरोप लगाए थे.
रेप पीड़िता ने कहा था कि शशि सिंह ही वो महिला है जो उसे उन्नाव के बांगरमऊ से BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गई थी.
सीबीआई ने शनिवार को देर शाम ही शशि सिंह को हिरासत में ले लिया था और लंबी पूछताछ के बाद उसे रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई के मुताबिक, गिरफ्तार की गई महिला शशि सिंह आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की सहयोगी रही है और वारदात वाले दिन यही महिला पीड़िता को विधायक के पास लेकर गई थी.
यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप केस: 7 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए विधायक कुलदीप सेंगर
इससे पहले, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तारी के बाद सह्निवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सेंगर को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. हालांकि, कुलदीप के लिए सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सात दिन का वक्त दिया.
उधर, कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीड़िता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया और पीड़िता का मेडिकल चेकअप किया गया. सीबीआई ने शुक्रवार देर रात आरोपी विधायक का भी मेडिकल करवाया था.