आंबेडकर जयंती पर पीएम की सौगात, देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ और आदिवासियों के सामाजिक आर्थिक विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे । पीएम इस अवसर पर अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ के तहत देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहरों से लेकर जंगलों तक सुरक्षा चौकस कर दी गयी है। बड़ी तादाद में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के चलते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पीएम के आने से बिजली, सड़को का काम इस क्षेत्र में तेजी से हुआ हैं।
यह भी पढ़े: सूखा घोषित इन 5 जिलों में पहुंचाया जाएगा 60 लाख का पानी, योगी ने दी मंजूरी
बीजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा चंद केंद्रीय मंत्री ही मंच साझा करेंगे. एसपीजी ने मंच को अपने कब्जे में ले लिया है. वही सभा स्थल के चारों ओर बारीकी से पड़ताल की जा रही है. नक्सली हमलों के मामलों में संवेदनशील इलाका होने के चलते काफी सतर्कता बरती जा रही है.
यह भी पढ़े: बाबा साहब की 127वीं जयंती आज, नमन कर राष्ट्रपति कोविंद रचेंगे इतिहास
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आंबेडकर जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में बने स्मारक पर पहुँच कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे, ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। महू में हर साल होने वाले “सामाजिक समरसता सम्मेलन” को राष्ट्रपति कोविंद संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में लगभग दो लाख लोगों के जुटने की उम्मीद हैं। नरेंद्र मोदी भी 2016 में बाबा साहब की जयंती पर उनके जन्मस्थली पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर ऐसा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन चुके हैं।