विधान परिषद चुनाव: बसपा उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर ने भरा नामांकन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर ने गुरुवार को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतीष चंद्र मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और रामवीर उपाध्याय मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमें समर्थन कर रही है। इस बार हमारे प्रत्याशी को सदन पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें:- बाहुबली स्टाइल में सरेंडर करने SSP कार्यालय पहुंचे सेंगर, ड्रामे के बाद लौटे वापस
सतीश मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने धन-बल का प्रयोग किया। भाजपा ने खरीद फरोख्त के साथ तमाम हथखंडे अपनाए। हमारे दो विधायकों को वोट नहीं डालने दिया।
यह भी पढ़ें:- तूफान के आगे झुका प्यार का प्रतीक, ढही दो मीनारें
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास जितने तरह के बल हैं, उनका प्रयोग फिर से कर लें लेकिन इस बार वे आंबेडकर को जीतने से नहीं रोक सकते। उन्नाव मामले में सवाल करने पर सतीश मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। नामांकन के चौथे दिन भी सपा की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
देखें वीडियो:-