कांग्रेस के अत्याचार पर पीएम मोदी का शिष्टाचार, दो हजार नेताओं संग करेंगे उपवास

नई दिल्ली: समूचे हिंदुस्तान में दलित हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से उपवास रख मोदी सरकार का विरोध किया, ठीक उसी तर्ज पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उपवास करेंगे. भाजपा देश की जनता को बताएगी कि किस तरह से सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस संसद को नहीं चलने दे  रही है.

भारतीय जनता पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत अपने सभी मंत्री, सांसद, और विधायकों से कहा हैं कि वो गुरुवार के दिन उपवास पर रहें. उन्होंने कहा है कि वे लोगों को यह बताएं कि कैसे कुछ लोगों ने बजट सत्र में लोकतंत्र को किनारे रखते हुए संसद को बाधित किया है.

यह भी पढ़ें : बाहुबली स्टाइल में सरेंडर करने SSP कार्यालय पहुंचे सेंगर, ड्रामे के बाद लौटे वापस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में करीब 2,000 सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्य उपवास रखेंगे. संसद सत्र में कोई कामकाज न होने के विरोध में भारतीय जानत पार्टी देश के सभी 600 जनपदों में उपवास रखने जा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी अपने उपवास के दौरान तमिलनाडु डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. साथ ही चेन्नई एक्सपो में लगे हथियारों और सैन्य उपकरणों की एग्जिबिशन को भी देखेंगे.

कहां कौन करेगा उपवास?

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली में उपवास रखेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पीएम मोदी की लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में उपवास करेंगे. इसके अलावा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में तो रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन चेन्नई और प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु में उपवास करेंगे.

LIVE TV