#CWG2018 (कुश्ती) : फाइनल में पहुंचे राहुल अवारे, रजत पदक पक्का
गोल्ड कोस्ट। भारत के राहुल अवारे यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
राहुल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को कड़े मुकाबले में 12-8 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की करने के साथ ही अपना रजत पदक पक्का कर लिया है।
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव
राहुल ने इससे पहले अपने दोनों मुकाबलों में तकनीकि तौर पर जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था।
राहुल ने 1/8 फाइनल में इंग्लैंड के जॉर्ज राम को 4-0 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई थी
जॉर्ज, राहुल के मुकाबले कहीं नहीं दिखे और भारतीय खिलाड़ी को तकनीकि तौर पर श्रेष्ठ पाते हुए रेफरी ने विजेता घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : राजेश रंजन बने सीआईएसएफ के महानिदेशक, संभाला कार्यभार
राहुल ने अपने अगले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के थॉमस चिचिहिनि को मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में भी राहुल ने तकनीकि तौर पर थॉमस को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।