राजेश रंजन बने सीआईएसएफ के महानिदेशक, संभाला कार्यभार
नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश रंजन ने बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 27वें महानिदेशक के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा पद पर रंजन की नियुक्ति किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने यहां स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय में पदभार संभाल लिया।
उनके पूर्ववर्ती ओ.पी.सिंह के जनवरी में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के बाद से यह पद रिक्त था। रंजन को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Sh. Rajesh Ranjan, IPS assumes charge as DG #CISF @ CISFHQrs , Delhi pic.twitter.com/HiSiQ3kBzR
— CISF (@CISFHQrs) April 11, 2018
सरकार ने मंगलवार को रंजन की सीआईएसएफ प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की। वह अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 नवंबर 2020 तक पद पर रहेंगे। रंजन 1984 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं।
सीआईएसएफ प्रमुख पद पर नियुक्ति से पहले रंजन बीते साल 20 मार्च से सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक थे।
अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी रंजन का 24 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयन हुआ था। वह कई संवेदनशील पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने बिहार के चार जिलों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दी हैं और उन्होंने राज्य पुलिस मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।