अल्जीरियन मिलिट्री विमान क्रैश, मरने वालों की संख्या 257 के पार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अल्जीयर्स। अल्जीरिया में बुधवार को एक सैन्य विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 200 लोग सवार थे। वहीं सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, हादसे में 257 लोग मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
स्टार मामले में नया मोड़, FBI ने मारा छापा तो ट्रंप के वकील ने उगले राज
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना अल्जीयर्स के समीप बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे की है। यह हवाईअड्डा देश की वायु सेना का बेस है।
विमान में ज्यादातर जवान सवार थे। विमान बुफारिक एयरपोर्ट के समीप बुधवार (11 अप्रैल) को क्रैश हुआ। अल्जीरिया के सरकारी रेडियो चैनल के अनुसार, सैन्य विमान इल्युशिन आई1-76 देश की राजधानी अल्जीयर्स के दक्षिण-पश्चिम में दुर्घटना का शिकार हुआ है।
हादसे में कम से कम सौ लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। दुर्घटना की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस निर्मित सेना का यह विमान पश्चिमी अल्जीरिया में स्थित बेचार शहर की उड़ान पर था।
दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कर्मी पहुंच गए हैं। स्थानीय लोग भी मदद करने के लिए वहां पहुंच गए थे। बुफारिक में हुआ यह हादसा पिछले 15 वर्षों का सबसे भयानक विमान दुर्घटना है।
अमेरिकी राजनयिक पर भारी पड़ी जल्दबाजी, पाकिस्तान ने ले लिया बड़ा एक्शन
प्रत्यक्षदर्शी द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में रनवे के समीप से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर 14 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं इस हवाई दुर्घटना में करीब 257 लोगों की मौत हो गई है।
एयरपोर्ट से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, प्लेन में सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे। स्थानीय समय के मुताबिक विमान सुबह 8 बजे क्रैश हुआ।
बता दें ‘अल अरेबिया’ के मुताबिक, हादसे में कोई भी नहीं बचा है। वहीं बीबीसी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 200 के पार जाने की आशंका है।
देखें वीडियो :-