स्मृति ईरानी के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, ऑटोवाले से मारपीट का आरोप

मुंबई। एक जमाने में स्‍मृति ईरानी के बेटे का किरदार निभाने वाले आकाशदीप सहगल छोटे पर्दे पर काफी फेमस हुआ करते थे। लंबे समय से लाइमलाइट से दूर आकाश का नाम फिर एक कंट्रोवर्सी से जुड़ा है। स्‍टार प्लस के फेमस शो ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी के बेटे अंश वीरानी का निगेटिव किरदार निभाने वाले आकाशदीप सहगल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर मारपीट का आरोप है।

आकाशदीप सहगल

आकाश के खिलाफ मुंबई के एक ऑटो चालक ने बांद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। खबरों के मुताबिक, ऑटो चालक ने बताया कि आकाश ट्रैफिक नियम का उल्‍लंघन करते हुए गलत दिशा से अपनी कार से आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ दो अन्‍य रिश्‍तेदार कमल और राजदीप मौजूद थे।

गलत दिशा पर कार चलाने पर जब ऑटो चालक ने उन्‍हें बताने की कोशिश की तो आकाश और उनके रिश्‍तेदार उस पर चढ़ बैठे। उन्होंने उससे कहा कि ‘ये सड़क हमारी है।’ उन्‍होंने ऑटो चालक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ गया।

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आकाश को पूछताछ के लिए बुलाया है। खबरों के मुताबिक आकाश की ओर से भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्‍होंने ऑटो चालके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:  दो दिन में दिखा दूसरी नागिन का चेहरा, पोस्‍टर देख हो जाएगी मोहब्‍बत

‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा आकाश कुछ रियलिटी शोज का भी हिस्‍सा बन चुके हैं। बिग बॉस 5 के दौरान भी वह काफी सुर्खियों में रहे थे। शो में उनकी और सलमान की बहस भी हो चुकी थी। उसके बाद उनहोंने सलमान पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था।

LIVE TV