कांग्रेस के बाद भाजपा दिखाएगी गांधीगिरी, दफ्तर में उपवास करेंगे पीएम

इन दिनों में न तो नवरात्रि हैं और न हीं कोई और धार्मिक त्यौहार फिर भी साधारण गलियों से लेकर दिल्ली तक हर जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं ‘उपवास’ । लेकिन यह उपवास भगवान को खुश करने वाला नहीं हैं बल्कि भारत के लोकतंत्र के प्रति अपनी विश्वसनीयता और ईमानदारी का प्रदर्शन दिखाने के लिए किया जा रहा हैं। विपक्षयों ने सत्ताधारी दल को लोकतंत्र का हत्यारा बताने के लिए 3 घंटे का उपवास रखा तो अब सत्ता ने अपनी वकालत खुद करने और विपक्ष को लोकतंत्र का वास्तविक हत्यारा बताने के लिए ‘उपवास’ नाम का ब्रम्हास्त्र उठाने का फैसला कर लिया हैं।

दरअसल बीजेपी ने भी कांग्रेस के बाद अब उपवास रखने की योजना बना ली हैं। बीजेपी, कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए पहले ही उपवास की घोषणा की हैं जिसमें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने दफ्तर में उपवास रखेंगे।

यह भी पढे़। संसद में विपक्षी हंगामे से भाजपा परेशान, पकड़ी उपवास की राह, मोदी-शाह भी होंगे शामिल

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘पार्टी के सभी सांसद 12 अप्रैल को उपवास रखने जा रहे हैं। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ दिनभर लोकसभा के सभी सांसद उपवास रखेंगे। राज्यसभा के सांसद भी देश के कोने-कोने में जाकर विपक्ष के गैरजिम्मेदाराना रवैये को जनता के सामने रखेंगे।

यह भी पढ़े।तेजस्वी ने बैक टू बैक चार ट्वीट कर किया पीएम मोदी और नीतीश का घेराव

संसद का बजट सत्र नहीं चलने को लेकर विपक्ष के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अप्रैल को कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता राव ने कहा कि इस पर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। राव ने आगे कहा कि संसद में कामकाज नहीं होने के कारण पार्टी के सभी सांसदों ने उस अवधि की अपनी सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है।

LIVE TV