#CWG2018: निशानेबाजी में हीना ने भारत को दिया 11वां स्वर्ण पदक
गोल्ड कोस्ट। भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धु ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन भारत की झोली में 11वां स्वर्ण पदक डाल दिया। कार्डियक सर्जन हीना ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता।
यह भी पढ़ें : #CWG2018: अनुभवी निशानेबाजों को नहीं मिली जीत, मेडल लाने से चूके
हीना ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक को रजत पदक हासिल हुआ, वहीं मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को कांस्य पदक मिला।
मौजूदा कॉमनवेल्थ शूटिंग में भारत के खाते में अब तक कुल तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं। हीना से पहले मनु भाकेर और जीतू राय ने निशानेबाजी में गोल्ड जीता है। शूटिंग में भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें : #IPL2018: आज होगी CSK और KKR के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि अब तक भारत ने 11 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज के साथ कुल 20 मेडल हासिल किए हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है। वहीँ 109 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले नंबर पर बरकरार है।