डाटा लीक मामले में अमेरिकी कांग्रेस के सामने मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी
वाशिंगटन। डाटा लीक करने के मामले में फेसबुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने लिखित में मांगी माफी। जुकरबर्ग ने कहा फेसबुक पर लोगों के डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए जिम्मेदार हैं. जुकरबर्ग ने कांग्रेस की एक समिति के समक्ष कहा, “हमने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई, जो एक बड़ी गलती थी.”
जुकरबर्ग ने कहा, “यह मेरी गलती थी. मुझे इस पर खेद है. मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी. मैं इसका संचालन करता हूं और इसके साथ जो कुछ भी होता है, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.”
यह भी पढ़े~अब स्कूल में स्कर्ट पहनेंगे लड़के, प्रशासन ने लिया फैसला
विश्व की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल साइट के रूप में पहचान बनाने के बाद फेसबुक की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए थे और साथ ही पूरी दुनिया भर में लोगो ने #deletefacebook नाम का कैंपेन भी चलाया था। जिसके बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक आकाउंट पर माफी मांगी थी
यह भी पढ़े~ट्रंप टॉवर में लगी भीषण आग, 1 की मौत, 6 दमकलकर्मी झुलसे
दरअसल ब्रिटेन की डेटा विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी ने फेसबुक से डाटा खरीद कर भारतीय चुनावों में प्रभाव डालने का काम कर रही थी। इस मामले को लेकर भारत में काफी राजनीति हुई। कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ को चेतावनी भी दी थी।