फिर हुआ भारत बंद का ऐलान, सकते में आई सरकार, निर्देश जारी

नई दिल्ली। बीते 2 अप्रैल को SC-ST एक्ट में बदलाव को भारत बंद की घोषणा की गई। इसके बाद दलित समुदायों ने सड़को पर विरोध-प्रदर्शन किया। देखते-देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया। कई जाने गईं, बहुत से लोग घायल हुए। इस हिंसक प्रदर्शन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए। अब एक बार फिर 10 अप्रैल भारत बंद का ऐलान किया गया है। लेकिन इस बार प्रदर्शन करने वाले दलित नहीं, बल्कि ओबीसी और सवर्ण संगठनों ने इसका जिम्मा उठाया है। ऐसे में सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती।

‘चाणक्य’ ने साधा जातीय समीकरण, पहली लिस्ट में ही दिखी इसकी झलक

भारत बंद की घोषणा

बता दें 10 अप्रैल को आयोजित बंद में फिर से हिंसा न फैले इसलिए गृहमंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

खबरों के मुताबिक़ सोशल मीडिया पर कुछ समूहों ने आरक्षण के विरोध में भारत बंद की अपील की है। कल आयोजित बंद की अपील किस राजनीतिक पार्टी या समूह ने की है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, हमारी सरकार अगले कार्यकाल में खत्म कर देगी बचा-खुचा भ्रष्टाचार

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 अप्रैल के विरोध में सवर्ण और ओबीसी संगठनों ने 10 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है।

बीते 2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारत बंद के दौरान देशभर में हिंसा हुई थी करीब 12 लोगों को जान तक गंवानी पड़ी थी। जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे। साथ ही उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग लगा दिया था।

वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में अब तक आगरा में करीब 300 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 10 अप्रैल को भारत बंद करने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस काम की पुलिस की साइबर सेल मदद कर रही है। साथ ही किसी भी विवादित पोस्ट को करने वाले के साथ उसे शेयर, लाइक या कमेंट करने वाले पर भी कार्रवाई होगी।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं मध्यप्रदेश में भी स्कूल कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है जबकि कई शहरों में इंटरनेट की सुविधा भी मंगलवार तक के लिए बंद कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 10 अप्रैल को भारत बंद करने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस काम की पुलिस की साइबर सेल मदद कर रही है। साथ ही किसी भी विवादित पोस्ट को करने वाले के साथ उसे शेयर, लाइक या कमेंट करने वाले पर भी कार्रवाई होगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV