‘चाणक्य’ ने साधा जातीय समीकरण, पहली लिस्ट में ही दिखी इसकी झलक
भारतीय जनता पार्टी का विस्तार दिन दुगनी और रात चौगुनी रफ़्तार से बढ़ता जा रहा है। जहां इस विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष को नाको चना चबाना पड़ रहा है। वहीं एक के बाद एक राज्य का किला फतह करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कद भी राजनीतिक शिखर पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस बार कर्नाटक की लड़ाई कांटे की हो सकती है। फिर भी भाजपा एक और दांव खेल ही दिया है।
दरअसल, कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने सबसे पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। रविवार (08 अप्रैल) देर शाम पार्टी ने 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार बी एस येदुरप्पा को भी पहली लिस्ट में ही स्थान दिया गया है। वो शिकारीपुरा से सीट से चुनाव लड़ेंगे।
लेकिन इस टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ज़ोरदार मेहनत की है. और सभी जातियों के लोगों को प्रतिनिधित्व देकर वोट बटोरने की कोशिश की है।
भाजपा ने खेल दिया लिंगायत दांव
पहली सूची में घोषित 72 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा लिंगायतों को टिकट दिया गया है। इस समुदाय के 21 लोगों को पार्टी ने पहली सूची में टिकट दिया है। लिंगायतों के बाद पार्टी का फोकस ओबीसी पर है। इस समुदाय से कुल 19 लोगों को टिकट दिया गया है। राज्य के मैसूरु इलाके में खासा प्रभुत्व वाली वोक्कालिंगा समुदाय को भी बीजेपी ने तरजीह देते हुए उस समुदाय के 10 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।
सूची के मुताबिक 10 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के 6 और ब्राह्मण जाति से पांच उम्मीदवार चुनाव में खड़े किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, हमारी सरकार अगले कार्यकाल में खत्म कर देगी बचा-खुचा भ्रष्टाचार
बता दें कर्नाटक विधान सभा की कुल 224 सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं। बीजेपी की कोशिश है कि मौजूदा कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को चुनावों में हटाकर न सिर्फ वहां बीजेपी की सरकार बनाए बल्कि दक्षिणी किले में भी सेंध लगाते हुए विजय अभियान को जारी रखा जाय।
चर्चित चेहरों को फिलहाल टिकट नहीं
इनमें से अधिकांश पार्टी के पुराने और दिग्गज नेता हैं। सिर्फ तीन बाहरियों को ही पार्टी ने पहली सूची में जगह दी है। येदुरप्पा सरकार में चर्चित रहे जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी को फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है। वो बेल्लारी सिटी से टिकट मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- छोले-भटूरे का स्वाद लेने के बाद कांग्रेस नेताओं ने रखा उपवास, तस्वीर हुई वायरल
बता दें एक उम्मीदवार कोवाडा जाति से ताल्लुक रखता है।
ख़बरों के मुताबिक, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कुल 140 नामों पर मंथन किया मगर उनमें से सिर्फ 72 को ही पहली लिस्ट में शामिल किया जा सका है।
देखें वीडियो:-