दिल का दौरा पड़ने से फेमस कॉमेडी किंग का निधन

लॉस एंजेलिसः बच्चों के पसंदीदा टीवी मेजबान व हास्य कलाकार चक मैक्केन का निधन हो गया है। वह 83 साल के थे। मैक्केन ने वॉइस-ओवर का भी काफी काम किया और वह 1968 की फिल्म ‘द हार्ट इज अ लोनली हंटर’ में नजर आए थे।

चक मैक्केन

उनके पब्लिसिस्ट एडवर्ड लोजी के मुताबिक, रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मैक्केन का निधन हो गया।

मनोरंजन उद्योग में हर फन में माहिर कलाकार माने जाने वाले मैक्केन ने बच्चों के शो की मेजबानी की, कठपुतली का खेल दिखाया, फिल्मों में काम किया, वॉइस-ओवर किया और सेलेब्रिटीज की नकल की।

यह भी पढ़ेंः ऐश्वर्या के पिंक लुक ने बटोरी लाइमलाइट, बंट कम्युनिटी ने किया सम्मानित

उन्होंने अभिनेता ओर्सन बीन के साथ मिलकर इंटरनेशनल फैन क्लब ‘द संस ऑफ द डेजर्ट’ की नींव डाली।

साल 2007 में ‘टीवीपार्टी डॉट कॉम’ को दिए साक्षात्कार में मैक्केन ने कहा था, “मैंने सब कुछ किया।”

उन्होंने कहा था, “मैंने कभी दरवाजे बंद नहीं किए। अगर आप मेरे करियर को देखें..मैंने कभी भी इसे एक करियर के रूप में नहीं सोचा, मैंने इसे बस ऐसे रूप देखा, जिसमें मुझे काम करने में मजा आया। मुझे 30 सेकेंड का विज्ञापन करने में उतना ही मजा आया, जितना कि एक फिल्म करने में।”

LIVE TV