NIA ने तैयार की लिस्ट, हमलों के मास्टरमाइंड निकले पाकिस्तान के तीन डिप्लोमैट

नई दिल्ली: नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी ने पाकिस्तान के तीन राजनयिकों को अपनी ‘वांटेड’ सूची में शामिल किया है, जिनमें से एक की फोटो सार्वजनिक कर एनआईए ने जानकारी देने का आग्रह किया है. जुबैर सिद्द‍ीकी नाम का यह आतंकी मुंबई में हुए 26/11 हमले का साजिशकर्ता था.

वांटेड

एनआईए के अनुसार जुबैर नाम का यह आतंकी कोलंबो के पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा काउंसलर के पद पर तैनात था. इसने पाकिस्तान के दो और शीर्ष अधिकारियों के साथ मिलकर अमेरिका,इजरायल के दूतावासों और भारत में 26/11 जैसे आतंकी हमलो की साजिश को अंजाम दिया था. माना यह जा रहा है कि आरोपी सभी अधिकारी पाकिस्तान लौट चुके हैं. एनआईए इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस लेने के लिए इंटरपोल को अनुरोध भेजने वाला है.

ये भी पढ़े~दलित हिंसा को हवा दे रहे कांग्रेस, सपा और बसपा : रविशंकर प्रसाद

भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने पाकिस्तानी राजनयिकों को अपनी ‘वांटेड’ लिस्ट में शामिल किया हो और इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस की मांग की हो. एनआईए ने जुबैर सिद्द‍ीकी के खिलाफ चार्जशीट फरवरी में ही दाखिल कर ली थी. हालाकिं बाकी दो राजनयिकों के असल नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया लेकिन चार्जशीट में इनका कोड नाम ‘वीनीथ’ और ‘बॉस उर्फ शाह’ दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े~ओवैसी को अचानक याद आए बापू, दे डाला आग लगाने वाला बयान

एनआईए के मुताबिक, ये पाकिस्तानी अधिकारी साल 2009 से 2016 के बीच कोलंबो में तैनात थे. जिसके बाद इन्होनें अपने जासूसो के जरिये दक्षिण भारत के कई शहरों में हमलों की साजिश को अंजाम दिया, कई आतंकी जासूसों को एनआईए ने गिरफ्तार भी किया हैं. इस मामले में अमेरिका भी भारत के लिए सहायक रहा है.

LIVE TV