ओवैसी को अचानक याद आए बापू, दे डाला आग लगाने वाला बयान
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोला.
असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया डबल निशाना
उन्होंने कहा है कि ये सभी मिलकर महात्मा गांधी वाले देश में नफरत फैला रहे हैं. इन्होंने देश आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था.
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि इस मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस माहौल को पैदा करने में उन लोगों का हाथ है जिन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारी थी और हिन्दुस्तान की आजादी में हिस्सा भी नहीं लिया था बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया.
यह भी पढ़ें : खूब चली फारूक अब्दुल्ला की ‘काली’ जुबान, इस बार लपेटे में आया पाकिस्तान
इससे पहले भी ओवैसी भाजपा के खिलाफ धारदार बयान देते रहे हैं. ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बयान का स्वागत करते हुए कहा था कि देश विरोधी पार्टी (भाजपा) को सत्ता में आने से रोकने के लिए तीसरा मोर्चा बीजेपी का विकल्प हो सकता है.
उन्होंने कहा था कि केसीआर गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस दलों को एक साथ लाने में एक अहम भूमिका निभाएंगे.
ओवैसी ने माना था कि केंद्र में अगली सरकार के गठन में क्षेत्रीय पार्टियां भी मुख्य भूमिका निभाएंगी और देश की सभी क्षेत्रीय पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ खड़ी होंगी.