बाली उम्र में जया ने शुरू किया था करियर, आज मना रहीं 70वां जन्मदिन

मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जया बच्चन का आज जन्मदिन है. 9 अप्रैल 1948 को जन्मी जया ने फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ में खुशियों के रंग बिखेरे हैं. साथ ही वह राजनीति में भी परचम लहरा रही हैं. वह समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. जया के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.

जया बच्चन

जया ने कई अहम और हर तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. जया पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की तीन पुत्रियों में सबसे बड़ी हैं. उन्होंने निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.

जया ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ज्वाइन किया और गोल्ड मेडल जीतकर वहां से पास होकर निकलीं.

यह भी पढ़ेंः जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- हो रहा है गर्व

जया ने अमिताभ के साथ कई फिल्में की हैं. उनमें ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले और कभी खुशी कभी गम’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

1988 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ को जया बच्चन ने ही लिखा था.

साल 1973 में आई फिल्म अभिमान में जया और अमिताभ साथ नजर आए. इसी फिल्म के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी के बाद भी जया ने फिल्में करना नहीं छोड़ा. लेकिन मां बनने के बाद जया ने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली.

यह भी पढ़ेंः अपनी निगेटिव इमेज को तलाश रहे राजकुमार, इस फिल्म ने की मदद

1981 में जया ने अमिताभ और रेखा के साथ सिलसिला फिल्म की. इस फिल्म के बाद जया ने फिल्मों से दूरी बना ली. इस फिल्म के रिलीज होने के 17 साल बाद वह ‘हजार चौरासी की मां’ फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म से उन्होंने दूसरी पारी की शुरूआत की. इसके बाद जया ने ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘द्रोण’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसी फिल्में कीं.

जया को उनके बेमिसाल अभिनय के लिए 3 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस से नवाजा गया है. इसके साथ ही उन्हें 1992 में ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था.

जया को ‘उपहार’, ‘अभिमान’, ‘कोरा कागज’, ‘नौकर’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिलें.

आज भी जया बॉलीवुड फंक्शन और पार्टियों में नजर आती हैं.

LIVE TV