अपनी निगेटिव इमेज को तलाश रहे राजकुमार, इस फिल्म ने की मदद

मुंबई। फिल्म ओमर्टा के प्रचार में व्यस्त अभिनेता राजकुमार राव ने कहा है कि वह इस फिल्म के जरिए अपने भीतर खलनायकी का पक्ष तलाशना चाहते थे। राजकुमार ने शुक्रवार को फिल्म के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से बातचीत की।

ओमर्टा के प्रचार में

यह पूछे जाने पर कि आतंकवादी उमर शेख सईद शेख की भूमिका के लिए वह किससे प्रेरित हुए? उन्होंने कहा, “एक कलाकार के रूप में, हम कभी-कभी खलनायक की भूमिका के लिए आकर्षित हो जाते हैं। अगर आप देखें तो फिल्म ‘बाजीगर’ और ‘डर’ में शाहरुख खान ने नकारात्मक भूमिका निभाई, आमिर (खान) सर ने ‘अर्थ’ में, संजय दत्त ने ‘खलनायक’ और हाल ही में रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ में नकारात्मक भूमिका निभाई।”

उन्होंने कहा, “इन खलनायकों में कुछ खास बात होती है, जिससे हम एक कलाकार के रूप में आकर्षित होते हैं।”

यह भी पढ़ें: एक मंच पर साथ आए दिग्‍गज साउथ सुपरस्‍टार्स, किया प्रोटेस्‍ट

उन्होंने कहा, “मुझे इन किरदारों की ताकत के बारे में पता नहीं या इन किरदारों के असीम दृष्टिकोण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह मेरे साथ है। मुझे लगता है कि ‘ओमर्टा’ जैसी फिल्म के साथ अपने भीतर के खलनायक पक्ष को तलाशने में मदद मिली।”

 

LIVE TV