अरुणाचल में बैटल फील्ड बन सकती है पैंगोंग झील, 6 किलोमीटर तक घुस आया चीन
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में चीन ने दादागिरी दिखाई है. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की ख़ुफ़िया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आए.
अरुणाचल प्रदेश में चीन ने चली चाल
गृह मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट में ITBP ने कहा है कि चीन ने लद्दाख सेक्टर में इस साल मार्च महीने में सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें की हैं. पिछले एक महीने में चीन ने 20 बार ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें : सरकार की नाकामी के खिलाफ राजघाट पर अनशन करेंगे राहुल, भाजपा को दिखाएंगे दम!
ITBP के अनुसार चीन ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाड़ियों के जरिए 28 फरवरी, 7 मार्च और 12 मार्च 2018 को घुसपैठ की. ITBP ने चीन के इस घुसपैठ पर विरोध भी दर्ज कराया. पैंगोंग झील के पास 3 जगहों पर चीनी सेना ने घुसपैठ की, इस दौरान चीनी सैनिक 6 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे.
यह भी पढ़ें : दलित हिंसा को हवा दे रहे कांग्रेस, सपा और बसपा : रविशंकर प्रसाद
बता दें कि पैंगोंग में पिछले साल अगस्त के महीने में चीनी सैनिकों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी की थी. चीन इस क्षेत्र पर लगातार अपना दावा करता रहा है. हालांकि भारत ने हमेशा इन आरोपों और आपत्तियों को सिरे से खारिज किया है.