कोचिंग से वापस आ रही थी पुलिसकर्मी की बेटी, बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली
शाहजहांपुर। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी की बेटी की गोली मार दी और फरार हो गए। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सुल्तानपुर निवासी मेहरबान अली शाहजहांपुर पुलिस लाइन में आपरेट के पद पर तैनात हैं। वह अपने परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में सईद के मकान में किराए पर रहते हैं। उनकी बेटी सना खान बीए की छात्रा थी। वह और उसकी बहन जीनत सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर कालोनी में टारगेट सक्सेज प्वाइंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी करती थीं।
यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़े 2 इनामी अपराधी, अवैध हथियार व चोरी की एक बाइक बरामद
शनिवार सुबह दोनों बहनें कोचिंग से घर वापस आ रही थीं। जैसे ही वह कोचिंग से निकलीं सामने से आए एक बाइक सवार दो बदमाशों ने सना पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। गोली सना के सिर में लगी और वह गिर पड़ी। जीनत का शोर सुनकर बाहर आए कोचिंग के छात्रों ने सना को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।