डेविस कप : लिएंडर पेस ने बनाया वो रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में छींके आ जाएंगी
तिआंजिन| लिएंडर पेस ने डेविस कप एशिया/ओसनिया ग्रुप-1 के मैच में कड़े युगल मुकाबले में शनिवार को इतिहास रच दिया। वह डेविस कप इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं।
लिएंडर पेस ने रचा इतिहास
उन्होंने रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर युगल मुकाबले में चीन के माओ जिन गोंग और जी झांग को 5-7, 7-6 (5), 7-6 (3) से मात दी। इसके साथ ही पेस ने इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें : कैप्टन को कूल कहने पर ट्रोल हो रहीं रोहित शर्मा की वाइफ
यह 44 साल के पेस की डेविस कप में 43वीं जीत है और इसी के साथ वह डेविस कप इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : #IPL2018: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की आज होगी भिड़ंत
भारत इस समय डेविस कप में चीन से 1-2 से पीछ है। उसे अभी डेविस कप में दो एकल मुकाबले और खेलने हैं।