कैप्टन को कूल कहने पर ट्रोल हो रहीं रोहित शर्मा की वाइफ
मुंबईः आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी के अलावा रोहित शर्मा जीक्यू मैगजीन के कवर पेज पर आने की वजह से सुर्खियों में हैं. वहीं रोहित की वाइफ रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. रितिका ने एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लोगों का तगड़ा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
दरअसल कवर पेज पर रोहित के लिए जो कैप्शन दिया गया है, उससे फैंस भड़क गए हैं. इस तस्वीर में उन्हें ‘कैप्टन कूल’ बताया गया है, जिसकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. धोनी के फैंस का कहना है कि वो तस्वीरें शेयर ना करें. ‘कैप्टन कूल’ सिर्फ और सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं और आगे भी वहीं रहेंगे, आप रोहित को हिटमैन ही रहने दीजिए. रोहित को किसी और नाम की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ेंः #IPL2018: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की आज होगी भिड़ंत
धोनी के फैंस आज भी उन्हें कैप्टन कूल ही मानते हैं भले ही वह इंडियन टीम की कप्तानी करे या नहीं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन हैं. इस टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीन बार जीत दिलाई है. रोहित को आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में गिना जाता है. आज आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.