#IPL2018: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की आज होगी भिड़ंत

मुंबईः आज से टी-ट्वेंटी क्रिकेट का फेस्टिवल आईपीएल शुरू हो रहा है. ये आईपीएल का 11 वां सीजन है. इस सीजन में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. चेन्नई सुपर किंग्स दो बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी है.

आईपीएल

मुंबई इंडियंस और सीएसके की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक है. मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में तीन बार जीत का स्वाद चखा है.

आईपीएल के इतिहास पर नजर डाली जाए तो दोनों टीम ने 24 बार एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 13 बार बाजी मारी है जबकि सीएसके को सिर्फ 11 मैचों में जीत हासिल की.

आज का मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच में दर्शकों की भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है. वानखेड़े स्टेडियम की बात की जाए तो इस स्टेडियम में दोनों टीमों की 10 बार भिड़ंत हुई है. इस भिड़ंत में 6 बार मुंबई इंडियंस और 4 बार सीएसके को जीत मिली.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रमंडल खेल: WEIGHTLIFTING में सतीश ने दिलाया भारत को तीसरा स्वर्ण पदक

मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा हैं, जो अपनी टीम को पूरी तैयारी के साथ उतारने वाले हैं. वहीं सीएसके की बागडोर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है.

मुंबई ने आईपीएल-2018 के लिए अपनी टीम में 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, राहुल चाहर, अंकुल रॉय, तेजिंदर सिंह, मयंक मार्कंडे, मोहसिन खान, बेन कटिंग, किरोन पोलार्ड, मिशेल मेक्लेनघन, प्रदीप सांगवान, मुस्तफिजुर्र रहमान, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, सिद्धार्थ लाड, एविन लैविस, सूर्यकुमार यादव, जेपी ड्यूमिनी, क्रुणाल पांड्या, पैट कमिंस, अकिला धनंजय, ईशान किशन, शरद लुंबा, एमडी निधीश, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं.

चेन्नई की टीम ने 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम में धोनी के साथ सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अम्बाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगीडी, केएम आसिफ, एन जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और चैतन्य बिश्नोई मौजूद हैं.

LIVE TV